scorecardresearch
 

बिहार: चुनाव आयोग ने दी मंजूरी, अब छठ पूजा पर चल सकेंगी स्पेशल ट्रेनें

चुनाव आयोग ने रेलवे को छठ पूजा और त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेंने चलाने की अनुमति दे दी है. रेलवे ने बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से इसकी अनुमति मांगी थी. चुनाव आयोग ने रेलवे मंत्रालय को इस शर्त के साथ स्पेशल ट्रेने चलाने कि अनुमति दी है कि इसके लिए किसी नेता या राजनीतिक व्यक्ति या मंत्री के नाम या फोटो का इस्तेमाल न किया जाए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चुनाव आयोग ने रेलवे को छठ पूजा और त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेंने चलाने की अनुमति दे दी है. रेलवे ने बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से इसकी अनुमति मांगी थी. चुनाव आयोग ने रेलवे मंत्रालय को इस शर्त के साथ स्पेशल ट्रेने चलाने कि अनुमति दी है कि इसके लिए किसी नेता या राजनीतिक व्यक्ति या मंत्री के नाम या फोटो का इस्तेमाल न किया जाए.

Advertisement

चुनाव आयोग ने रेलवे को निर्देश दिया है कि इन स्पेशल ट्रेनों के लिए फ्लैग ऑफ करने के लिए कोई विशेष आयोजन नही किया जाना चाहिए. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए तयशुदा किराए में किसी भी तरह की छूट का ऐलान नहीं किया जाना चाहिए. इसके लिए जनसाधारण स्पेशल, सुविधा स्पेशल, तत्काल स्पेशल और साधारण स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी.रेल मंत्रालय के मुताबिक त्योहारों के दौरान लोगों को आसानी से ट्रेनों में जगह मिल सके इसके लिए जरूरत के हिसाब से तत्काल फैसले जोनल लेवल पर लिए जाएंगे.

चलेंगी 10 डुप्लीकेट ट्रेनें
फिलहाल ऐसी जानकारी मिल रही है कि बिहार और पूर्वी भारत की तरफ आने-जाने वाली 10 पॉपुलर ट्रेनों की डुप्लीकेट ट्रेने चलाई जाएंगी. त्योहारी सीजन की भीड़ से निपटने के लिए 130 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. उन रूटों पर जहां पर ज्यादा डिमांड है, मौजूदा ट्रेनों में 200 अतिरिक्त डिब्बों को लगाया जाएगा. स्टेशन और ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल की 7 अतिरिक्त बटालियन तैनात की जाएंगी.

Advertisement

दरअसल बिहार और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा और दुर्गापूजा में हिस्सा लेने के लिए भारी तादाद में लोग अपने घर जाते हैं. इस वजह से बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली तमाम ट्रेनों में अभी से सभी सीटें फुल हैं और लोगों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहे हैं. बिहार में चुनाव सर पर हैं लिहाजा मोदी सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. स्पेशल ट्रेनों  के लेट होने की शिकायत से निपटने के लिए ही पैसेंजर कॉरिडोर में स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही के लिए टाइमटेबल में जगह बनाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement