चुनाव आयोग (ईसी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को गुरुवार को दो वोटर कार्ड मामले में क्लीन चिट दे दी है. चुनाव आयोग ने बताया कि किरण बेदी नई दिल्ली एड्रेस वाले वोटर कार्ड को डिलीट करने का आवेदन पहले ही भर चुकी हैं. अब वो उदय पार्क एड्रेस वाले कार्ड का ही इस्तेमाल रहेंगी.
इससे पहले बुधवार को किरण बेदी पर आरोप लगा था कि उनके पास दो वोटर कार्ड हैं, जिन पर अलग-अलग एड्रेस दर्ज हैं. चुनाव आयोग ने इस बात की जांच का आदेश दिया था. चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक, किरण बेदी को दिल्ली के उदय पार्क और तालकटोरा लेन के एड्रेस पर अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए थे. इस बारे में पूछे जाने पर किरण बेदी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
किरण बेदी के उदय पार्क एड्रेस वाले कार्ड की आईडी संख्या TZD1656909 है, जबकि दूसरा पता कोठी नं दो, तालकटोरा लेन है, जिसका नंबर SJE0047969 है. बेदी ने अपने नामांकन पत्र में आवासीय पता के रूप में उदय पार्क का जिक्र किया है.