चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए और दो घंटे देने का निर्णय किया है. उच्च पदस्त सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान के लिए और दो घंटे देने का निर्णय किया है ताकि मतदाता पहाड़ी क्षेत्रों सहित गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.
सूत्र ने बताया कि गैर नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में यह सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक डाला जाएगा. पहाड़ी इलाकों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 तक संपन्न होगी.
सूत्रों ने बताया कि निर्णय एक दिन में अधिसूचित किया जाएगा जब आयोग के अधिकारी असम में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेकर लौट आएंगे. असम में चुनाव पहले चरण में होगा जिसकी शुरुआत सात अप्रैल से होगी.