गुरु अन्ना हजारे के साथ चंदे के पैसा विवाद में फंसे अरविंद केजरीवाल के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है. चुनाव आयोग ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर 25 नबंवर तक जबाव मांगा है.
इस बारे में एक एनजीओ ने आय़ोग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी ने पुरानी दिल्ली में सरकार पर झूठे एनकाउंटर कराने संबंधी पर्चे बांटकर उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की थी.
आयोग ने इस बारे में आम आदमी पार्टी से 25 नबंवर को सुबह 11 बजे तक जबाव मांगा है. गौरतलब है कि केजरीवाल ने अल्पसंख्यक समुदाय को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था.