पश्चिम बंगाल में बरासात से बीजेपी के प्रत्याशी जादूगर पीसी सरकार को चुनाव आयोग ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस थमाया है.
दो दिनों पहले मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर पीसी सरकार ने कहा था, 'वे दुष्कर्मियों को नॉटी ब्वॉय कहती हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यदि उनके साथ दुष्कर्म हुआ, तो वे क्या करेंगी?'
राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि उत्तरी 24 परगना के जिला दंडाधिकारी ने सरकार को नोटिस भेजकर यह बताने को कहा है कि इस टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाए.
पीसी सरकार ने अपने प्रतिद्वंद्वी और तृणमूल प्रत्याशी काकोली घोष दस्तीदार पर भी ओछी टिप्पणी की है. दस्तीदार प्रसूति विशेषज्ञ हैं. सरकार ने उन्हें उन्मादी कहा है.