scorecardresearch
 

'PAK में पटाखे फूटेंगे' बयान पर शाह को नोटिस, 4 तक मांगा जवाब

बिहार में जारी चुनाव के बीच बीजेपी को चुनाव आयोग से फिर झटका लगा है. आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी किया है. आयोग ने शाह से 4 नवंबर दोपहर 3 बजे तक जवाब देने को कहा है.

Advertisement
X

बिहार में जारी चुनाव के बीच बीजेपी को चुनाव आयोग से फिर झटका लगा है. आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस शाह के विवादित बयान को लेकर दिया गया है. शाह ने कहा था कि यदि बिहार में बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. आयोग ने शाह से 4 नवंबर दोपहर 3 बजे तक जवाब देने को कहा है. जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

आयोग ने कहा- सद्भाव को बिगाड़ने वाला है बयान
आयोग ने नोटिस में कहा है कि यह बयान सद्भाव को बिगाड़ सकता है और सामाजिक व धार्मिक समुदायों के बीच मतभेद पैदा कर सकता है. आपने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग ने उन्हें आचार संहिता के उस प्रावधान की भी याद दिलाई है जिसमें कहा गया है कि कोई भी पार्टी या प्रत्याशी सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली गतिविधियों में शामिल न हो.

दिलचस्प तथ्य या संयोग?
अमित शाह ने गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण के रक्सौल की रैली में यह बात कही थी . दिलचस्प है कि रविवार को जिन सात जिलों में वोटिंग हुई उनमें पूर्वी चंपारण अव्वल रहा. वहां सबसे ज्यादा 59.96% वोट पड़े. शाह ने यही बात पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भी दोहराई थी. वहां दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 59.17% वोट पड़े.

Advertisement
Advertisement