scorecardresearch
 

चुनाव आयोग का दावा, इस बार EVM में खराबी काफी कम

कई जगहों पर मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि इन मशीनों में खराबी पहले जताई जा रही आशंका की तुलना में काफी कम रही.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कई जगहों पर मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि इन मशीनों में खराबी पहले जताई जा रही आशंका की तुलना में काफी कम रही.

Advertisement

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मशीनों में औसतन जितनी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी, विफलता दर उससे काफी कम रही. वह 0.3 फीसदी ही रही.’’ वे ईवीएम में खराबी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे.

कई बार ईवीएम के ठीक ढंग से काम नहीं करने की वजह से मतदाता बिना वोट डाले लौट जाते हैं. इस बारे में उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां वास्तव में चुनाव शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान ही पता चल गईं.

Advertisement
Advertisement