कई जगहों पर मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि इन मशीनों में खराबी पहले जताई जा रही आशंका की तुलना में काफी कम रही.
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मशीनों में औसतन जितनी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी, विफलता दर उससे काफी कम रही. वह 0.3 फीसदी ही रही.’’ वे ईवीएम में खराबी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे.
कई बार ईवीएम के ठीक ढंग से काम नहीं करने की वजह से मतदाता बिना वोट डाले लौट जाते हैं. इस बारे में उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां वास्तव में चुनाव शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान ही पता चल गईं.