दिल्ली चुनाव से ठीक पहले उत्तम नगर के एक गोदाम से शराब की 8 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त की गई हैं. इसके मालिकाना हक को लेकर संशय बना हुआ है. चुनाव आयोग ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Hv no link to ths property, this is a BJP worker's property: Naresh Baliyan (AAP) on EC conducting raid on his office pic.twitter.com/tQCNz9SYE9
— ANI (@ANI_news) January 31, 2015
मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि इसका संबंध आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से उम्मीदवार नरेश बालयान से हो सकता है. लेकिन इस बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है. नरेश बालयान ने कहा है कि उनका उस प्रॉपर्टी से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह प्रॉपर्टी एक बीजेपी कार्यकर्ता की है. चुनाव आयोग ने भी प्रॉपर्टी के मालिकाना हक को लेकर अभी दावा नहीं किया है. आयोग ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर की है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मरलेना ने ट्वीट करके कहा है कि मीडिया के एक हिस्से में इस बारे में गलत खबर चलाई जा रही है और जब्त की गई शराब का आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
Story claimed liquor recovered frm office of AAP cand'te, Naresh Balyan. This is UNTRUE. EC raid happened on property of Mukesh Balyan (2/n)
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) January 31, 2015
For the past hour, news channels have been running an incorrect story abt AAP candidate from Uttam Nagar, Naresh Balyan (1/n)
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) January 31, 2015
Story claimed liquor recovered frm office of AAP cand'te, Naresh Balyan. This is UNTRUE. EC raid happened on property of Mukesh Balyan (2/n)
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) January 31, 2015
An FIR has been registered against "unknown persons", not against AAP candidate (3/n)
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) January 31, 2015
आतिशी का कहना है कि चुनाव आयोग ने जहां छापा मारा है वह किसी मुकेश बालयान की प्रॉपर्टी है और कुछ मीडिया संस्थान इस बारे में गलत खबर चला रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर फेस-1 के ओम विहार कबाड़ी रोड के गोदाम से अवैध शराब की 8352 बोतलें जब्त की हैं. इन्हें 497 डिब्बों में रखा गया था. इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ केस नंबर 8/15 u/s 33/38 दर्ज किया जा चुका है.
Godown where liquor found doesn't belong to AAP candidate. FIR is not against him. How are news channels associating him with EC raid? (4/4)
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) January 31, 2015
इस सर्च में आरओ प्रवेश रंजन झा, ओएसडी नितिन पाणिग्रही, सत्यबीर शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि प्रॉपर्टी किसकी है. इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है. एडीएम ने इलाके के पटवरी से इस प्रॉपर्टी की सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी.