scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र में केवल दो वोटर, 8 लोगों की ड्यूटी

छत्तीसगढ़ में एक मतदान केन्द्र ऐसा भी है, जहां मतदान करने वाले केवल दो मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने भी बकायदा इन दोनों के लिए अलग से मतदान केन्द्र बनाया है, ताकि जनता के बीच मतदान के मौलिक अधिकार का संदेश भी जा सके.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव

छत्तीसगढ़ में एक मतदान केन्द्र ऐसा भी है, जहां मतदान करने वाले केवल दो मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने भी बकायदा इन दोनों के लिए अलग से मतदान केन्द्र बनाया है, ताकि जनता के बीच मतदान के मौलिक अधिकार का संदेश भी जा सके.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत तहसील के अन्तर्गत सेराडांड गांव में केवल दो लोग निवास करते हैं. उनके नाम मतदाता सूची में है. यहां पर निर्वाचन आयोग ने उनके लिए एक मतदान केन्द्र स्थापित किया है. मतदान केन्द्र में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

सूत्रों के अनुसार, इस गांव में पहुंचने के लिए मतदान दलों को पांच से छह किलोमीटर पैदल जाना पड़ेगा. इसके अलावा इस इलाके में ऐसे कई गांव हैं, जहां 25 और 20 की संख्या में मतदाता रहते हैं. निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और मतदान कराने के लिए कमर कस ली है.

Advertisement
Advertisement