scorecardresearch
 

हार के पोस्टमॉर्टम के लिए कांग्रेस की बैठक आज, संगठन में हो सकते हैं बड़े फेरबदल

लोकसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस के लिए सीधे तौर पर पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को दोषी मानने पर पार्टी के मुख्‍य रणनीतिकार अहमद पटेल ने साफ साफ इनकार किया है.

Advertisement
X
अहमद पटेल
अहमद पटेल

लोकसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस के लिए सीधे तौर पर सिर्फ पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को दोषी मानने पर पार्टी के मुख्‍य रणनीतिकार अहमद पटेल ने साफ साफ इनकार किया है. सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव पटेल का कहना है कि इस हार की ठीकरा किसी एक पर नहीं फोड़ा जा सकता.

हार के पोस्‍टमार्टम के लिए आज शाम चार बजे पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के ठीक पहले अहमद पटेल ने कहा कि पार्टी की इस स्थिति के लिए मैं भी जिम्‍मेदार हूं. इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में उन्‍होंने कांग्रेस के प्रथम परिवार का बचाव करते हुए कहा कि इस रिजल्‍ट के लिए सिर्फ वो ही जिम्‍मेदार नहीं हैं. इसके लिए सभी जिम्‍मेदार हैें. यहां तक कि मैं भी. आप किसी एक को इसके लिए शहीद नहीं कर सकते हैं.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज पार्टी में बड़े फेरबदल का ऐलान हो सकता है. हार के पोस्टमॉर्टम के लिए आज शाम 4 बजे पार्टी की कार्यसमिति बैठक बुलाई गई है. इस बीच सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलें थीं, लेकिन पार्टी की ओर से इसका खंडन किया गया है. बैठक में हार की समीक्षा की जाएगी.

हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर कई सांगठनिक बदलाव हो सकते हैं और बड़े नेताओं पर भी गाज गिर सकती है. राहुल गांधी के करीबी जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री, मोहन गोपाल और सीपी जोशी से सवाल पूछे जा सकते हैं. इसके अलावा बड़बोले नेताओं से भी हार पर सवाल किए जा सकते हैं. इनमें बेनी प्रसाद वर्मा, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं.

Advertisement

'आ जाओ प्रियंका, छा जाओ प्रियंका'
हालांकि नेतृत्व के इस्तीफे की खबर को कांग्रेस खारिज कर रही है, पर पार्टी में राहुल गांधी के खिलाफ पहली बगावत शुरू हो चुकी है.

रविवार को इलाहाबाद में नाराज कांग्रेसियों ने इलाहाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग करते हुए सिविल लाइंस में पोस्टर लगाए और प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की मांग की. उन्होंने जो पोस्टर ले रखे थे, उन पर लिखा था, 'मइया दो आदेश, प्रियंका बढ़ाए कांग्रेस का कद, यूपी में अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ.' एक और पोस्टर पर लिखा था, 'आ जाओ प्रियंका और छा जाओ प्रियंका.'

Advertisement
Advertisement