scorecardresearch
 

केरल में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ), वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
केरल में एक चरण में होना है चुनाव
केरल में एक चरण में होना है चुनाव

Advertisement

केरल विधानसभा चुनाव होने में अभी एक माह से अधिक समय है, लेकिन राज्य के दो मुख्य गठबंधनों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले से ही चुनावी जंग के लिए तैयार हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ), वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

एक चरण में 16 मई को वोटिंग
केरल विधानसभा की कुल 140 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होना है.

एलडीएफ, यूडीएफ और एनडीए में मुकाबला
बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य में एक नई ताकत बनकर उभरा है. राज्य की सत्ता परंपरागत रूप से यूडीएफ और एलडीएफ के बीच ही रही है. एलडीएफ ने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए. राजग ऐसा करने वाला दूसरा गठबंधन है. राजग का केरल में अर्थ भाजपा और भारत धर्म जन सेना है.

Advertisement

उम्मीदवारों के नाम घोषित
बताया जा रहा है कि यूडीएफ ने उम्मीदवारों की सूची सोमवार की रात पूरी कर ली. यूडीएफ का नेतृत्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी कर रहे हैं. वह कोट्टायम जिला स्थित अपने गृह क्षेत्र पुथुपल्ली से रिकार्ड 11वीं बार चुनाव लड़ेंगे. एलडीएफ का नेता कौन होगा, इसे लेकर अब भी भ्रम की स्थिति है.

एलडीएफ की अगुवाई कौन करेगा?
दो चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन और पोलित ब्यूरो के सदस्य पिनराई विजयन अपने समर्थकों को जुटा रहे हैं ताकि नेतृत्व को लेकर कोई मुकाबला होता है तो वे हारें नहीं. एलडीएफ की जीत के बाद क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल के जवाब में अच्युतानंदन ने कहा, 'एक बार जब चुनाव समाप्त हो जाएगा तब नेता चुन लिया जाएगा.'

चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार
जो उम्मीदवार अपना प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं, उनमें कांग्रेस के उम्मीदवार और हास्य अभिनेता जगदीश है जो कोल्लम में पठानपुरम विधानसभा क्षेत्र में फिल्म उद्योग के अपने दो सहयोगियों से मुकाबला कर रहे हैं. वह एलडीएफ के के. बी. गणेश कुमार और अभिनेता से भाजपा के नेता बने भीमन रघु के खिलाफ मैदान में हैं.

श्रीसंत तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार
पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत 'ग्लैमर वाले' भाजपा के दूसरे प्रत्याशी हैं. वह तिरुवनंतपुरम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. वह गत बुधवार को यहां अपना चुनाव प्रचार शुरू करने पहुंचे.

Advertisement

AIDMK 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
वहीं, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व वाली पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा है कि वह केरल की सात सीटों से चुनाव लड़ेगी. उसने तिरुवनंतपुरम से बीजू रमेश को उतारा है. रमेश बार मालिक हैं और चांडी के मंत्रिमंडल के सदस्यों के भ्रष्टाचार का खुलासा करने की वजह से चर्चित हैं.

इनपुट..IANS.

Advertisement
Advertisement