scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: नीतीश-लालू की जोड़ी को आयोग ने दिया ज्यादा समय

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रचार के लिए राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक पार्टियों को शुक्रवार को समय आवंटित कर दिए. राज्य में सत्ताधारी जेडीयू को सर्वाधिक समय मिला है और इसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रचार के लिए राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक पार्टियों को शुक्रवार को समय आवंटित कर दिए. राज्य में सत्ताधारी जेडीयू को सर्वाधिक समय मिला है और इसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है.

Advertisement

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रत्येक राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों को दूरदर्शन और एआईआर पर बिहार में क्षेत्रीय केंद्रों पर 45 मिनट का एक आधार समय दिया जाएगा.

पार्टियों को अतिरिक्त समय देने का निर्णय
पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रदर्शनों के आधार पर आयोग ने पार्टियों को अतिरिक्त समय भी देने का निर्णय लिया है. आयोग ने कहा है कि प्रसारण और टेलीकास्ट का समय नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि और प्रत्येक चरण के चुनाव से दो दिन पूर्व तक होगा.

पहले ही देनी होगी रिकॉर्डिंग
आयोग के आदेश में कहा गया है कि यह सुविधा बिहार में एआईआर और डीडी के क्षेत्रीय केंद्रों पर उपलब्ध होगी और प्रसारण राज्य के अंदर ही होगा और पार्टियों को ट्रांस्क्रिप्ट और रिकॉर्डिग्स पहले ही देने होंगे. आदेश के मुताबिक, 'प्रसारण के लिए एक बार में किसी भी दल को 15 मिनट से अधिक समय नहीं आवंटित किया जाएगा. पांच मिनट के टाइम वाउचर उपलब्ध होंगे और पार्टियां उचित तरीके से उनके उपयोग के लिए स्वतंत्र होंगी.'

Advertisement

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को कम समय
आदेश में कहा गया है कि प्रसार भारती, डीडी/एआईआर पर अधिकतम दो ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित करेगी, जिसमें सभी पार्टियां अपना प्रतिनिधि भेज सकती हैं.

चुनाव आयोग ने जेडीयू के लिए 171 मिनट टेलीकास्ट के लिए और 171 मिनट प्रसारण के लिए आवंटित किए हैं. आरजेडी को दोनों प्रसार माध्यमों पर 150 मिनट आवंटित किए गए हैं, जबकि बीजेपी को 167 मिनट और कांग्रेस को 92 मिनट का समय दिया गया है.

Advertisement
Advertisement