इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल से चुनाव आयोग ने कहा है कि वे वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के सबूत दें. आयोग ने बिना सबूत के आरोप लगाने पर नाराजगी भी जाहिर की.
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को यह भी बताया कि सारी ईवीएम नई हैं और उनसे किसी भी तरह छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है. आयोग के जवाब के बाद केजरीवाल संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि अब मशीनों को लेकर उनके सारे संदेह दूर हो गए हैं.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि कुछ EVM में कोई भी बटन दबाने पर कमल के सामने वाली ही बत्ती जलती थी. इसी मसले को उठाने के लिए वे बुधवार को आयोग पहुंचे थे.