scorecardresearch
 

नीतीश सरकार के प्रचार अभियान 'बढ़ चला बिहार' पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यक्रम 'बढ़ चला बिहार' पर रोक लगा दी है. राज्य में चल रहे विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के कारण इस कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.

Advertisement
X
बढ़ चला बिहार
बढ़ चला बिहार

चुनाव आयोग ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यक्रम 'बढ़ चला बिहार' पर रोक लगा दी है. राज्य में चल रहे विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के कारण इस कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

बीजेपी ने चुनाव आयोग से सरकार के इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी. नीतीश सरकार इस कार्यक्रम के तहत अपने कामकाज का प्रसार कर रही थी. बिहार सरकार ने जल्द ही विजन डॉक्युमेंट जारी करने का भी फैसला किया था, जिसमें लोगों से राय लेने की बात की जा रही थी.

बिहार में सितम्बर-अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं. लालू-नीतीश गठबंधन के साथ ही नीतीश सरकार का 'बढ़ चला बिहार' भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता था. ऐसे में इस पर रोक से नीतीश के सियासी विरोध‍ियों को थोड़ी तसल्ली जरूर मिली होगी.

Advertisement
Advertisement