चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को उनकी इस टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया है कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए वोट करने वाले खुदा और देश को धोखा देंगे. आयोग ने केजरीवाल की इस टिप्पणी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए 13 मई तक जवाब मांगा है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल में एक चुनावी सभा में कहा था कि बीजेपी या कांग्रेस को वोट देना देश और खुदा के साथ गद्दारी करने जैसा है.
केजरीवाल ने गत दो मई को अमेठी में अपनी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के पक्ष एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से 100 फीसदी मतदान करने का आग्रह किया था और कहा कि लोग इन दोनों पार्टियों (बीजेपी और कांग्रेस) को बिल्कुल वोट न दें.
केजरीवाल ने कहा था, ‘अमेठी में यदि कोई कांग्रेस को वोट देगा, तो बुरा मत मानिएगा, वह देश से धोखा करेगा..क्या मैंने बहुत ज्यादा कह दिया..मैं एक बार फिर कहूंगा कि यदि कांग्रेस या भाजपा का एक भी वोट डाला गया तो यह खुदा और देश के साथ विश्वासघात होगा.’ चुनाव आयोग को उनकी कथित टिप्पणी वाली एक सीडी मुहैया करायी गई है.
केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आपसी मिलीभगत का आरोप भी लगाया था.