scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने PDP के घोषणापत्र पर लगाई रोक

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगाई. चुनाव आयोग की ओर से पीडीपी को कहा गया कि चुनाव प्रचार की तारीफ खत्म होने की वजह से घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगाई गई है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगाई. चुनाव आयोग की ओर से पीडीपी को कहा गया कि चुनाव प्रचार की तारीफ खत्म होने की वजह से घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनावों के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हुआ है. ऐसे में सोमवार को पीडीपी का घोषणापत्र जारी करना नियमों के खिलाफ है. इससे पहले पीडीपी ने रविवार शाम को यह ऐलान किया था कि पार्टी सोमवार को श्रीनगर में पार्टी का घोषणापत्र रिलीज करेगी. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पीडीपी 26 नवंबर को घोषणापत्र रिलीज कर सकती है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले चरण का चुनाव मंगलवार को होगा. पहले चरण के चुनाव के बाद पीडीपी अपना घोषणापत्र रिलीज कर सकेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement