चुनाव आयोग ने असम में पहले दो चरण के चुनावों की तारीखों में परिवर्तन करने के कुछ राजनीतिक दलों के अनुरोध को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि इस प्रकार के विशाल राष्ट्रीय आयोजन में ऐसी सुविधा की गुंजाइश नहीं है.
लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद पहली यात्रा के क्रम में पूर्ण आयोग असम में है. आयोग ने राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी लाइसेंस प्राप्त और अवैध हथियारों को जब्त करने का पुलिस को निर्देश दिया.
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) वी एस संपत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों ने असम में सात और 12 अप्रैल को होने वाले चुनावों की तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया था. दुर्भाग्य से हम सहमत नहीं हैं. ऐसे राष्ट्रीय आयोजन में ऐसी रियायत नहीं दी जा सकती.’
इस मौके पर दो चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा और एस एन ऐ जैदी भी उनके साथ मौजूद थे. संपत ने कहा कि कुछ पार्टियों की दलील थी कि सात अप्रैल को अशोकाष्टमी है जबकि 12 अप्रैल के दो दिन बाद ही बीहू का त्योहार है.