scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों की सूची

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने रविवार को दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा के 543 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी.

Advertisement
X

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने रविवार को दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा के 543 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी. नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों की सूची मिल जाने के बाद राष्ट्रपति अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू कर सकेंगे.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त संपत और दोनों चुनाव आयुक्तों - एच एस ब्रह्मा और नसीम जैदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के बाबत चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की प्रति सौंपी जिसमें नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के नाम हैं. अधिसूचना के जरिए 16वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी जबकि राष्ट्रपति को सौंपी गई सूची से वह नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे.

मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेगा. इसके बाद एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना जाएगा. मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एनडीए के नेता राष्ट्रपति से मिल सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी उनकी पसंद हैं. इसके बाद मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले, राष्ट्रपति ने 15वीं लोकसभा भंग कर दी. निवर्तमान मनमोहन सिंह सरकार ने शनिवार को लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी.

Advertisement
Advertisement