scorecardresearch
 

Assembly Election Results 2023: कांग्रेस के लिए तेलंगाना में ओये-होये... MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मोये-मोये!

MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़  और तेलंगाना में चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. इन चार राज्यों में से तीन में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीती है तो तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है.

Advertisement
X
MP-राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज वोटों की काउंटिंग होगी
MP-राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज वोटों की काउंटिंग होगी

चार राज्यों के चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को खुश होने की वजह सिर्फ एक ही राज्य ने दी है. वो है तेलंगाना. कांग्रेस के सभी नेता तेलंगाना की जीत से गदगद हैं. लेकिन वहीं अन्य राज्यों में मिली करारी हार भी उनके लिए चिंता का विषय है. जहां एक ओर तेलंगाना में कांग्रेस के पास ओय-होये जैसे गानों पर खुश होने का कारण है तो वहीं MP- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए मोये-मोये मूमेंट हो गया है.

Advertisement

दरअसल 'मोये-मोये' इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक प्रचलित गाना है. किसी भी दुख की घड़ी में लोग इस गाने का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही के दिनों में यह काफी वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इस गाने को सर्बियन सिंगर टेरा डोरा ने गाया है. गाने का टाइटल डेजनम है. इस गाने में मोये-मोये का मतलब होता है बुरा सपना. हांलाकि रियल सॉन्ग में इस टर्म को 'मोजे मोर' गाया गया है. जो कि सर्बियन भाषा में है.

सभी राज्यों में स्थिति स्पष्ट

आपको बता दें कि MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़  और तेलंगाना में चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. इन चार राज्यों में से तीन में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीती है तो तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है. आइए अब इन चुनावी राज्यों के स्पष्ट नतीजों को विस्तार से समझ लेते हैं.  

Advertisement

जहां मध्य प्रदेश ने शिवराज सिंह को फिर से गले लगा लिया. भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं. प्रदेश में पार्टी दो-तिहाई बहुमत मिला है. 230 में से 160 से अधिक सीटें बीजेपी ने जीती हैं. वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट गई.

MP में भाजपा को प्रचंड बहुमत

राज्य में प्रचंड बहुमत के बावजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके. नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों के अंतर से हार गए.
हार का सामना करने वालों में अटेर से मंत्री अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ की जनता ने काका पर नहीं जताया भरोसा 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम भी सामने आ गया है. यहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इसे बेहद करिश्माई चुनाव परिणामों के तौर पर देखा जा रहा है. असल में यहां एग्जिट पोल में निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल की सरकार के दोबारा बनने का अनुमान था, लेकिन असल परिणाम इसके विपरीत आए. सीएम बघेल भले ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कांग्रेस राज्य में चुनाव हार गई. बीजेपी को बंपर जीत मिली. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में ये रहे चुनाव परिणाम

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़े गए थे. 3 दिसंबर रविवार को आए चुनाव परिणाम में सामने आया कि भाजपा ने यहां 90 में से 54 सीटों पर बाजी मारी है. बहुमत का आंकड़ा 46 पर है, जिसे बीजेपी ने दोपहर में ही पार कर लिया था. कांग्रेस यहां काउंटिंग के बीच में ही हांफती दिखी. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं. यहां अन्य को 1 सीट मिली है. छत्तीसगढ़ में काउंटिंग पूरी हो गई है. कांग्रेस से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है. सीएम बघेल ने देर शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

राजस्थान में नहीं चला गहलोत का 'जादू'

राजस्थान में बीजेपी ने दमदार वापसी की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी के खाते में तीन सीटें आई हैं. मायावती की बसपा को दो सीटें रालोद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक-एक सीट मिली हैं जबकि आठ निर्दलीय चुनाव में जीते हैं.

सिर्फ तेलंगाना में जीती कांग्रेस   

इसके अलावा तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट भी आ गया है. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 119 सीटों में से 64 सीटें अपने नाम की है और सरकार बनाने के लिए 60 के जादुई आंकड़े को पार कर गई है. राज्य में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को 39 सीटें मिली हैं और इस बार राव का सरकार बनाने का हैट्रिक का सपना टूट गया है. भाजपा को इस बार थोड़ा फायदा मिलता दिख रहा है और पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि AIMIM को 7 और CPI को 1 सीट से संतोष करना पड़ा है.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया. के.चंद्रशेखर राव का इस्तीफा तेलंगाना के राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और उनसे सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement