बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘कांग्रेस के खिलाफ लोगों के गुस्से का इजहार’ करार दिया.
शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने बताया, ‘यह बीजेपी का शानदार प्रदर्शन है. चार में से तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया. वह दिल्ली में अपनी सरकार तक नहीं बचा पाई.’ इसे ‘गांधी परिवार’ की विफलता करार देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का सफाया हो गया.
राउत ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम करने के अंदाज ने उन्हें सत्ता में बनाए रखने में मदद की.
उन्होंने पार्टी के लिए आक्रामक प्रचार करने वाले बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को भी जीत का श्रेय दिया.