लोकसभा चुनाव में यूपी से मैदान में उतरे बीजेपी व गठबंधन के सभी 14 विधायक जीत गए. इनमें एक विधान परिषद सदस्य डॉ. नैपाल सिंह और दूसरे गुजरात के मुख्यमंत्री व देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. यानी लोकसभा चुनाव के नतीजों ने यूपी में विधानसभा की 12 व विधान परिषद की एक सीट पर उप चुनाव के दरवाजे खोल दिए हैं.
दूसरी ओर, अन्य दलों के सभी 30 विधायकों को हार का सामना करना पड़ा है, जिनमें आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में विधायक हैं. बाकी में 27 उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य और दो विधान परिषद के सदस्य हैं. लोकसभा चुनाव के सिलसिले में यूपी के समर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 44 विधायक मैदान में उतरे थे. इनमें बीजेपी के उत्तर प्रदेश विधानसभा के 11 सदस्य, विधान परिषद का एक सदस्य और सहयोगी दल 'अपना दल' की अनुप्रिया पटेल यानी कुल 13 लोग थे, जो जीत गए.
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 15, कांग्रेस ने 7 और बीएसपी ने 4 विधायक व दो विधान परिषद सदस्य यानी कुल 6 और रालोद ने एक विधायक यानी 29 लोगों को मैदान में उतारा था. ये सभी हार गए और इनका सासंद बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया.
कौन कहां से जीते
लखनऊ पूर्व से विधायक कलराज मिश्र देवरिया से, सहारनपुर सदर से विधायक राघव लखन पाल सहारनपुर से, कैराना से विधायक हुकुम सिंह कैराना से, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) से विधायक कुंवर सर्वेश सिंह मुरादाबाद से, नोएडा से विधायक डॉ. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर से, निघासन (लखीमपुरखीरी) से विधायक अजय मिश्र टेनी लखीमपुर खीरी से, चरखारी (महोबा) से विधायक उमा भारती झांसी से, हमीरपुर से विधायक साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से, सिराथू (कौशांबी) से विधायक केशव मौर्य फूलपुर से, बलहा (बहराइच) से विधायक सावित्री बाई फुले बहराइच से, बिजनौर से भारतेंद्र सिंह और रोहनिया (वाराणसी) से और अपना दल की विधायक अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लोकसभा के लिए चुनाव जीत गई हैं. विधान परिषद सदस्य डॉ. नैपाल सिंह रामपुर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.