scorecardresearch
 

किसी फ्रंट को समर्थन नहीं, जोड़तोड़ से नहीं बनाएंगे सरकार: राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें लगाये जाने के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी मोर्चे को समर्थन नहीं देगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावनाओं को लेकर अटकलें लगाये जाने के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी मोर्चे को समर्थन नहीं देगी.

Advertisement

अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल ने अनौपचारिक बातचीत में इस सवाल पर कि देश में किसी भी दल को सरकार बनाने लायक बहुमत मिलने की सम्भावना नहीं है, ऐसे में स्थितियां बनने पर क्या कांग्रेस तीसरे मोर्चे को समर्थन दे सकती है, राहुल ने ‘ना’ में सिर हिलाया और कहा ‘हम किसी फ्रंट को समर्थन नहीं देंगे’. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार बनाने के लिये जोड़तोड़ करेगी, उन्होंने दोबारा ‘ना’ में सिर हिलाया और दावा किया, ‘हम पूरे नम्बर लाएंगे.’

गौरतलब है कि केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल में कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावना व्यक्त की थी. उसके बाद इसकी अटकलें तेज हो गयी थीं. हालांकि बाद में खुर्शीद अपने बयान से पलट गये थे.

Advertisement
Advertisement