scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: अखिलेश-जयंत के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने पर 3200 के खिलाफ मुकदमा, Covid प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2022, 12:00 AM IST

Elections 2022 Live Updates: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. आज योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से नामांकन दाखिल किया. इससे पहले अमित शाह और योगी दोनों ने गोरखपुर में ही एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में भीड़ जुटाने पर पुलिस ने 3200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में जुटी भीड़ अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में जुटी भीड़

Elections 2022:  यूपी चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. इस क्रम में राजनीतिक पार्टियां कोविड नियमों से लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन और आचार संहिता की भी अनदेखी कर रही हैं. लिहाजा बागपत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और RLD के नेता जयंत चौधरी के जनसंपर्क अभियान में लोगों की भीड़ जुटाई गई. अब इस मामले में पुलिस ने 3200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली की. इसमें पीएम ने सीएम योगी के साथ यूपी के 5 जिलों में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. वहीं मेरठ में गुरुवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 4 राउंड फायरिंग हुई. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले पर राजनीति जारी है.

11:24 PM (3 वर्ष पहले)

ओवैसी कल लोनी-छपरौली में करेंगे जनसभा

Posted by :- Hemant Pathak

AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह लोनी, छपरौली और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. (इनपुट-आशीष)

11:22 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी कल अलीगढ़ का दौरा करेंगी

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल अलीगढ़ के इगलास और कोईल विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन करेंगी. प्रियंका कल दोपहर 12 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगी. (इनपुट-आशीष/मौसमी सिंह)

9:46 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर में कल घर-घर प्रचार करेंगे सीएम योगी

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. इससे पहले वह सुबह 9:00 बजे गोपाल मंदिर मेहंदीपुर पहुंचेंगे. यहां से घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. इस दौरान सीएम गुरुद्वारा भी जाएंगे, जहां सिख समुदाय के लोगों से मिलेंगे. योगी 11 बजे एयरपोर्ट जाएंगे फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. (इनपुट-अभिषेक मिश्रा)

9:44 PM (3 वर्ष पहले)

Twitter पर जयंत चौधरी की फर्जी पोस्ट शेयर की, पुलिस को दी तहरीर

Posted by :- Hemant Pathak

Twitter पर एक फर्जी पोस्ट शेयर की गई है, जो कि RLD नेता जयंत चौधरी की बताई जा रही है. इसमें कहा गया है कि 'अहमद हमीद को दिया गया टिकट मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है'. इसके साथ ही कई बातें लिखी गई हैं. हालांकि RLD नेता जयंत चौधरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया कि झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास पर जवाब नहीं दे पा रहे तो फोटोशॉप से फ़र्ज़ी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं. जनता इन्हें पहचान ले... इसके साथ ही उन्होंने इस फर्जी ट्वीट को लेकर बागपत पुलिस को तहरीर दी है.

Advertisement
9:12 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में महिलाओं की पेंशन तिगुनी की जाएगी: शिवपाल यादव

Posted by :- neeraj choudhary

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और सेक्यूलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव ने शुक्रवार को इटावा में कहा कि, सपा सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और अन्ना पशुओं के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. साथ ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं की पेंशन तिगुनी की जाएगी.

9:08 PM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल बोले-सत्ता में आए तो तिगुनी होगी महिलाओं की पेंशन

Posted by :- Hemant Pathak

प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इटावा में कहा कि सपा अगर सत्ता में आई तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. साथ ही पशुओं के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की पेंशन तिगुनी की जायेगी. (इनपुट-समर्थ)

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

संजय राऊत कल लखनऊ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Hemant Pathak

शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत कल लखनऊ के गोमती नगर में शिवसेना के उम्मीदवारों और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. (इनपुट-समर्थ)
 

8:27 PM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा कल हापुड़ में करेंगे सार्वजनिक सभा

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल दोपहर 12.40 बजे हापुड़ के ब्रह्म देवी बालिका विद्यालय, मोदी नगर रोड में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 03.20 बजे राही होटल मैदान, मुरादाबाद में सार्वजनिक सभा करेंगे. जबकि शाम 05.35 बजे सेक्टर 12, नोएडा में जनसम्पर्क करेंगे. शाम 05.50 बजे भाउराव देवरस इण्टर कॉलेज, नोएडा में मतदाताओं से संवाद करेंगे. (इनपुट-समर्थ)

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल आगरा में करेंगे सार्वजनिक सभा

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार की सुबह 11:40 बजे मथुरा की बलदेव विधानसभा के दीनदयाल धाम, फरह में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 01:15 बजे आगरा की खेरागढ़ विधानसभा के मण्डी समिति मैदान में सार्वजनिक जनसभा करेंगे. जबकि दोपहर 03.10 बजे आगरा ग्रामीण विधानसभा के ग्राम धमौटा, कुंडौल में जनसभा को संबोधित करेंगे. (इनपुट-समर्थ)
 

Advertisement
7:58 PM (3 वर्ष पहले)

रामगोपाल बोले-अखिलेश आएंगे तो राम मंदिर के चंदे की चोरी बंद हो जाएगी

Posted by :- Hemant Pathak

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने इटावा में कहा कि अखिलेश यादव आएंगे, तो राम मंदिर को लेकर चंदे की चोरी बंद हो जाएगी. साथ ही कम समय में बेहतर और अच्छा मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी के 4-5 अधिकारी और CM मिलकर सरकार चला रहे हैं. (इनपुट-समर्थ)

7:49 PM (3 वर्ष पहले)

डिंपल यादव बोलीं- पश्चिमी यूपी में सपा को 50 सीटें मिल रही हैं

Posted by :- Hemant Pathak

अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा को 50 सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की लहर से भाजपा बौखला गई है. पूर्वांचल में भी सपा को बेहतर सफलता मिलेगी. डिंपल ने आज मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंच कर दर्शन पूजन किया. (इनपुट-समर्थ)
 

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंडः CM कैंडिडेट अजय कोठियाल बोले, लोग BJP-कांग्रेस से उकता चुके

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार में कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड के लोग बीजेपी और कांग्रेस से उकता चुके हैं. गंगोत्री में हमने कई तरह के कैंपेन चलाए. बड़ी संख्या में लोग हमसे जुड़ रहे हैं. यहां हमने पहले काम किया है और अब ज्यादा लोग हमारे साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में कई जगह यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कर्नल अजय कोठियाल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह तो दूसरी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे साफ नजर आता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंदर से हिली हुई हैं. (इनपुट-मंजीत नेगी)

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह बोले-पंजाब की अर्थव्यवस्था खराब है

Posted by :- Hemant Pathak

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनाने के लिए हमारा समर्थन करें. फिर हम देखेंगे कि कौन ड्रग्स बेचने और बेअदबी करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि आज पंजाब की अर्थव्यवस्था खराब हालत में है. हमारी सरकार के तहत पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 21 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
 

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव कल अलीगढ़ और मथुरा दौरे पर 

Posted by :- Hemant Pathak

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल अलीगढ़ और मथुरा दौरे पर रहेंगे. अखिलेश कल (शनिवार) आगरा से हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ के यश रेजीडेंसी में दोपहर 12:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंग. इसके बाद वह 2 बजे मथुरा के लिए होंगे रवाना.
 

Advertisement
6:15 PM (3 वर्ष पहले)

मायावती की सहारनपुर में 5 को होगी चुनावी रैली

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 5 फरवरी को सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसमें पार्टी के प्रत्याशी व प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे.
 

5:59 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश-जयंत के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने पर 3200 के खिलाफ मुकदमा

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तर प्रदेश के बागपत में 2 फ़रवरी को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भीड़ इकठ्ठा करने वाले कार्यकर्ताओं पर प्रसाशन ने शिकंजा कसा हैं. पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज किए हैं. रामाला थाने में RLD प्रतियाशी डॉ. अजय कुमार समेत 600 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं. बड़ौत कोतवाली में RLD प्रत्याशी जयवीर तोमर समेत 1600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं शहर कोतवाली में RLD प्रतियाशी अहमद हमीद समेत 1000 लोगों के विरुद्ध अचार सहिंता और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं. (इनपुट-दुष्यंत त्यागी)
 

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

मां विंध्यवानसी के दर्शन करने पहुंची डिंपल यादव

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच डिंपल यादव विंध्याचल स्थिति मां विंध्यवानसी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. बता दें कि डिंपल यादव वाराणसी बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे मां विंध्यवानसी मंदिर पहुंचीं. डिंपल यादव ने कहा कि पश्चिम यूपी में समाजवादी गठबंधन जीतेगा.

डिंपल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए.
4:56 PM (3 वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर बोले- जो टोंटी चुराएगा वो रोटी नहीं दे पाएगा

Posted by :- Hemant Pathak

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में यूपी दूसरे नम्बर पर है. इसे हमने एक नंबर पर पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था, कर दिखाया है. आज सीएम योगी ने अपना नामांकन किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा कोई भी दंगाई, माफिया नहीं है जिसको अखिलेश जी ने टिकट न दिया हो. इनको जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो दंगाई या माफिया सपा के टिकट से वंचित रह गए हैं, उनको उनके सहयोगी टिकट दे रहे हैं. अपराधी कभी गरीब का उत्थान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो टोंटी चुराएगा वो रोटी नहीं दे पाएगा. ओवैसी पर हमले को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि क़ानून ने जल्द से जल्द कार्रवाई की है. (इनपुट- शिल्पी सेन)

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्व मंत्री राजकुमारी कुशवाहा समेत कई नेता भाजपा में शामिल

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में चुनाव से पहले नेता की एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की कवायद जारी है. लिहाजा शुक्रवार को सपा सरकार में मंत्री रहीं राजकुमारी कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ली. वहीं कांग्रेस नेता मधु शुक्ला समेत कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इस दौरान लक्ष्मी कांत बाजपेई, अनुराग ठाकुर और RPN सिंह मौजूद रहे. (इनपुट-शिल्पी सेन)
 

Advertisement
4:24 PM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बोले- यूपी में विकास की लंबी छलांग लगाने का चुनाव है

Posted by :- Hemant Pathak

कानपुर देहात की भोगनीपुर जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा ये चुनाव सिर्फ राकेश सचान को विधानसभा में भेजने का नहीं है, बल्कि यह चुनाव आने वाले समय में उतर प्रदेश में विकास की एक लंबी छलांग लगाने का है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में Bjp का ही कार्यकर्ता है जो जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत रखता है, जबकि दूसरी पार्टियों के लोग तो जाति की बात करेंगे परिवार की बात करेंगे. अब अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है. आज प्रदेश में 59 मेडिकल कालेज हैं. जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जा रहा है. ये काम मायावती और अखिलेश यादव ने नहीं करवाए. आज कई लोग वादे कर रहे हैं कि बिजली मुफ्त कर दूंगा. लेकिन योगी सरकार ने ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है. (इनपुट-सूरज सिंह)
 

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह बोले - हो रही खाई पैदा करने की कोशिश

Posted by :- Vishnu Rawal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पठानकोट में जनसभा को संबोधित किया. वह बोले कि जैसा गुरु नानक देव ने कहा था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये उन्हीं का बताया हुआ रास्ता है जिसपर प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ रहे हैं. रक्षा मंत्री बोले कि मैं आप सभी से अपील करने आया हूं कि आप सभी भाई-भाई हैं, बहुत सारी ताकतें सिख समाज और हम लोगों में एक खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, चाहे हमें कितना भी बड़ा बलिदान क्यों न देना पड़े हम इस रिश्ते को टूटने नहीं देंगे.
 

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

6 फरवरी को आएगा बीजेपी का संकल्प पत्र, सीएम योगी ने बताया

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है। प्रदेश के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' 6 फरवरी को जारी किया जाएगा.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा स्पीकर से मिलने संसद भवन पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी

Posted by :- Hemant Pathak

AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने संसद भवन पहुंचे. इस दौरान वह ओम बिरला को उन पर हुए हमले से संबंधित घटना की पूरी जानकारी देंगे. वहीं ओवैसी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने कल ही रात को फोन करके घटना की जानकारी ली. (इनपुट-अशोक सिंघल)

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी बोलीं - गर्मी और चर्बी की जगह भर्ती पर बात हो

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गाजियाबाद में चुनाव प्रचार कर रही हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. यहां आजतक से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि छोटे व्यापारी बहुत परेशान हैं. जयंत और अखिलेश से मुलाकात पर प्रियंका ने कहा कि एक इत्तेफाक था. वह बोले कि गर्मी और चर्बी की बात करने के बजाय भर्ती की बात होनी चाहिए. (इनपुट - मौसमी सिंह)

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

दादरी - अखिलेश, जयंत के खिलाफ FIR

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के बीच अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ-साथ सपा और RLD के 400 कार्यकर्ताओं पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके लिए उनपर दादरी में FIR दर्ज हुई है. उनपर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल व आचार संहिता का उल्लघन करने का आरोप लगा है.

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

PM Modi Virtual Rally: मोदी ने किया डबल इंजन की सरकार का जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है. कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है। मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है. कहा कि यूपी में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था। ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है. जबकि डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जमीन पर काम किया.

मोदी ने कहा कि 5 साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे. केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे.

2:02 PM (3 वर्ष पहले)

'समाजवादी झूठ एक पल भी टिक नहीं सकता', वर्चुएल रैली में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

वर्चुएल रैली में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी झूठ एक पल भी टिक नहीं सकता. यहां उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष की तरफ से वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैलाया गया था. बावजूद इसके लोगों ने वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण अभियान को तेज किया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं. लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है. ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है. ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने और नई हिस्ट्री बनाने के लिए है. पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुएल रैली शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुएल रैली शुरू हो गई है. पीए मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह ने सीएम योगी संग की पूजा

Posted by :- Vishnu Rawal

नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.

Advertisement
12:48 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह भी साथ

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह उनके साथ मौजूद थे. योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल कांग्रेस, सपा-RLD ने यह बात का ऐलान नहीं किया है कि वह सीएम योगी के सामने किसे उम्मीदवार बनाएंगी. वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह ने बताई GORAKHPUR की फुल फॉर्म

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह ने GORAKHPUR की फुल फॉर्म बताई. उन्होंने कहा कि उनको यह किसी ने वॉट्सऐप किया है. इसमें - 
G से गंगा एक्सप्रेसवे
O ऑर्गेनिक खेती
R से रोड
A से एम्स
KH से खाद का कारखाना
P U से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि 2014,2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया. आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है.

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है... बोले अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह ने आगे कहा कि आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी योगी के शासन में जेल में बंद हैं. अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, यूपी की जनता बहुत सालों बाद इनके आतंक से बाहर आई है. अमित शाह ने कहा कि यूपी में माफिया तीन ही जगह दिखाई देता है. वह या तो जेल में है, या यूपी से बाहर चला गया है या फिर सपा की उम्मीदवारों की सूची में है.

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जाए, ऐसे नारे लगाओ - अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी के बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने तेज आवाज में नारे लगाने को कहा, शाह बोले इतनी तेज नारे लगाओ कि गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जाए. फिर शाह ने भारत माता की जय के नारे लगवाए और दावा किया कि बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले - डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी

Posted by :- Vishnu Rawal

जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी. वह बोले की उनकी सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद का नामोनिशान मिटाया गया है.

Advertisement
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर में सीएम योगी की जनसभा शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

गोरखपुर सदर से पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम योगी गोरखपुर में ही एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं. यह जनसभा गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में हुई.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह अब गोरखपुर पहुंच गए हैं. सीएम योगी उनको लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे. योगी आज गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

चंद्र शेखर आजाद की पार्टी की नई लिस्ट आई

Posted by :- Vishnu Rawal

चन्द्र शेखर आजाद ने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तरफ से नई लिस्ट जारी की है. यह छठवें व सातवें चरण की प्रथम सूची है.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने पर्चा भरने से पहले गोरखनाथ मठ में की पूजा, देखें वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:24 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी के होंगे चार प्रस्तावक

Posted by :- Vishnu Rawal

बता दें कि सीएम योगी के कुल 4 प्रस्तावक होंगे. ये सभी अलग-अलग समाज के लोग होंगे. इसमें विश्वनाथ रैदास मंदिर के अध्यक्ष (दलित), मयांकेश्वर पांडे (शिक्षाविद), सुरेंद्र अग्रवाल (व्यापारी),मंगलेश श्रीवास्तव शामिल हैं. क्या है सीएम योगी का आज का कार्यक्रम -

9:30 पर कार्यकर्ता मीटिंग - एमपी इंटर कॉलेज मैदान
10:30 पर अमित शाह का आगमन - एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में
11:00 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए योगी आदित्यनाथ के साथ अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान एवं स्वतंत्र देव सिंह जाएंगे.
12:30 पर गोरखनाथ मंदिर पर दर्शन
1:00 बजे एयरपोर्ट जाएंगे अमित शाह

Advertisement
9:16 AM (3 वर्ष पहले)

नामांकन से पहले सीएम योगी ने की पूजा

Posted by :- Vishnu Rawal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने नामांकन से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया.

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी की वर्चुअल रैली आज

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन चौपाल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी आज गोरखपुर से भरेंगे नामांकन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. वह सुबह 11.40 पर नामांकन करने जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि योगी गोरखपुर से ही सांसद रहे हैं, लेकिन वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

6:37 AM (3 वर्ष पहले)

आगरा में प्रचार करेंगे अखिलेश-जयंत

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी आज आगरा में चुनाव प्रचार करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश आगरा के आसपास के इलाकों में पार्टी को बढ़त दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

5:09 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी के कई जिलों में जेपी नड्डा की जनसभा

Posted by :- akshay shrivastava

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी चुनाव में अपना जोर दिखाएंगे. नड्डा माधोगढ़ में सुबह 11.55 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.35 बजे सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे. यहां से वे 2.50 बजे उरई के जीआईसी ग्राउंड में संगठन की बैठक करने पहुंचेंगे. यहां से जेपी नड्डा भोगनीपुर पहुंचेंगे और 4.10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
4:26 AM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर में अमित शाह की रैली

Posted by :- akshay shrivastava

गृह मंत्री अमित शाह आज 10:45 बजे गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह इसके बाद 11 बजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

2:06 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी आज दाखिल करेंगे नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश चुनाव में दिग्गजों के नामांकन का दौर जारी है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement