{mosimage}चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनवों की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये चुनाव 5 चरणों में संपन्न होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालकृष्णन ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव के तारीखों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल को होगा जबकि 23 अप्रैल को दूसरा चरण, 30 अप्रैल को तीसरा चरण, 7 मई को चौथा और 13 मई को पांचवें और अंतिम चरण का मतदान होगा. वोटों की गिनती 16 मई को होगी और 2 जून तक नई सरकार का गठन हो जाएगा. इस चुनाव में 40 लाख कर्मचारियों की मदद ली जाएगी और 71 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
इस बार 499 लोकसभा सीटों का परिसीमन हुआ है. इन चुनावों में करीब 11 लाख ईवीएम मशीनों का प्रयोग होगा जबकि 8 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 7 राज्यों में उपचुनाव भी साथ साथ ही होंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सभी 5 चरणों में होंगे जबकि बिहार में 4, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. सभी केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में चुनाव 7 मई को होंगे.
आंध्र प्रदेश, सिक्किम और उड़ीसा में विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे. इसके अलावा सात राज्यों में उपचुनाव भी होंगे. इस साल के चुनाव परिसीमन के आधार पर होंगे. कुल 499 सीटों का परिसीमन किया गया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान में आयोग के सामने कई मुश्किलें भी थीं. बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं. इसके बाद सरकार के गठन की तारीख को लेकर भी दबाव था. आयोग का दावा है कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव की तारीखें तय की गई हैं.
चुनाव की तारीखों के ऐलान पर भाजपा ने कहा है कि चुनाव जब भी हों, जैसे भी हों ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. पार्टी तो बस इतना चाहती है कि चुनाव निष्पक्ष हों और लोकसभा समय से गठित हो जाए. उधर कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव के लिए वो पूरी तरह से तैयार है. दावा ये भी है कि अगली सरकार भी उन्हीं की बननी है.
पहला चरण: 16 अप्रैल, 124 सीटों पर चुनाव
दूसरा चरण: 23 अप्रैल, 141 सीटों पर चुनाव
तीसरा चरण: 30 अप्रैल, 107 सीटों पर चुनाव
चौथा चरण: 7 मई, 85 सीटों पर चुनाव
पांचवां चरण: 13 मई, 86 सीटों पर चुनाव
2 जून से पहले सरकार का गठन
11 लाख ईवीएम मशीनों का होगा इस्तेमाल
7 राज्यों में उपचुनाव साथ साथ होंगे
40 लाख कर्मचारियों की मदद ली जाएगी
71 करोड़ से ज्यादा मतदाता
499 सीटों का परिसीमन हुआ
8 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे
बिहार में 16, 23 और 30 अप्रैल तथा 7 मई को चुनाव
पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल, 7 तथा 13 मई को चुनाव
जम्मू-कश्मीर में भी पांच चरणों में होंगे चुनाव