हरियाणा विधानसभा चुनावों नतीजे के साथ ही बीजेपी ने वहां 10 सालों से चले आ रहे कांग्रेस शासन का अंत कर दिया. हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को न केवल अपने गढ़ सांपला विधानसभा सीट बचाने के लिए जद्दोजहद करनी थी बल्कि संकट से घिरी कांग्रेस पार्टी को भी चुनावी वैतरणी पार कराना भी उन्हीं के जिम्मे था. हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हो सके और उन्हें चारों खाने चित्त करते हुए राज्य में पहली बार बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ गई. कांग्रेस की इस चुनावी नाकामी के साथ ही राज्य में हुड्डा शासन का अवसान हो गया. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी
हरियाणा के रोहतक जिले में एक स्वतंत्रता सेनानी के घर में जन्में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत यूथ कांग्रेस से की. हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से 1991, 1996, 1998 और 2004 में लगातार चार बार सांसद बने. इनमें से पहले तीन चुनावों में इस जाट बहुल सीट पर हुड्डा ने कद्दावर नेता चौधरी देवी लाल को मात दी.
हुड्डा मार्च 2005 में पहली बार जबकि कांग्रेस को दोबारा चुनाव जीता कर 2009 में दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. हुड्डा की यह जीत इस मायने में बहुत बड़ी थी कि 1972 के बाद पहली बार कोई पार्टी यहां लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी. लेकिन अब हुड्डा सरकार की हार से यह लगने लगा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र की कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा अब तक बरकरार है. हुड्डा को मिले ये नतीजे न केवल सत्ता विरोधी लहर की वजह से आए बल्कि उन्हें पार्टी के भीतर लंबे समय से चली आ रही अंदरूणी लड़ाई और राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
चलिए हम इस बात की पड़ताल करते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ इन 10 सालों में जिससे हुड्डा को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा?
सत्ता विरोधी लहरः राज्य में पिछले 10 सालों से कांग्रेस सरकार थी और लोकसभा चुनावों के समय ही कमोबेश यह तय हो गया था कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हुड्डा सरकार की हार होगी क्योंकि तब कांग्रेस यहां केवल एक सीट ही जीत सकी थी. इससे यह स्पष्ट तो हो ही गया था कि हुड्डा ने लोगों का विश्वास खो दिया है.
अंदरूनी लड़ाई व आरोप प्रत्यारोपः चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली और अन्य राज्यों से हरियाणा पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बीच चल रही तनातनी को नाकामयाब चुनाव प्रचार का कारण बताया है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी रैलियों के जरिए वोटरों को लुभाने में नाकाम रहे. कांग्रेस आलाकमान के विश्वसापात्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर और मुख्यमंत्री हुड्डा के बीच लंबे समय से चल रहा मनमुटाव जग जाहिर है. इसी महीने की शुरुआत में तंवर ने प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली थी. वो उम्मीदवारों के चयन को लेकर हुड्डा की मनमानी को लेकर नाखुश बताए गए. वो डबवाली, रानिया और सिरसा के कैंडिडेट्स पर अपनी सहमति नहीं देना चाहते थे. उन्होंने के वी सिंह और रंजीत सिंह की उम्मीवारी का विरोध किया था. लेकिन हुड्डा के समर्थकों का यह दावा था कि ये दोनों वहां खड़े आईएनएलडी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देंगे.
स्टार प्रचारक सोनिया, राहुल नदारदः जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकते दिखे वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक सोनिया गांधी और राहुल गांधी यहां प्रचार के लिए एक दो बार से अधिक नहीं दिखे. कांग्रेस को यहां अपने क्षेत्रीय नेताओं के बलबूते ही चुनाव लड़ना पड़ा.
भ्रष्टाचारः पिछले कुछ सालों से रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुआ लैंड डील हुड्डा के गले की फांस बन चुका था. चुनाव प्रचार के दौरान भी हुड्डा इस पर लीपापोत करते नजर आए. वो और उनकी सरकार ने इस मसले पर गांधी परिवार के बचाव के लिए सबकुछ किया. इतना ही नहीं हुड्डा के शासन के दौरान भी कई अन्य घोटाले हुए जिसकी वजह से सत्ता विरोधी लहर और वोटरों का इस सरकार से मन उचट गया.
वंशवाद बनाम विकासः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 11 रैलियां की और इस सभी में वो एक रणनीति के तहत राजनीति में वंशवाद के खिलाफ बोले. विकास पर तो लोकसभा चुनावों में पहले ही मोदी जनता से वोट मांग चुके थे और जीत के बाद उन्होंने पिछले 145 दिनों में अपना काम भी दिखाया. यहां की जनता राज्य सरकार से त्रस्त थी और उन्हें विकल्प चाहिए था. उन्हें बीजेपी (मोदी) में यह विकल्प दिखा और इस प्रकार हुड्डा सरकार का अवसान हो गया.
हरियाणा में कब कौन-कौन बना मुख्यमंत्री?
नवंबर 1966 में पंजाब से अलग होकर हरियाणा का गठन किया गया. यहां कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के नतीजों के बाद यहां सरकार का गठन अभी बाकी है. इससे पहले 1966 से लेकर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तक इस राज्य ने 12 मुख्यमंत्री देखे. अब तक सत्ता में रही पार्टियों तथा मुख्यमंत्रियों का ब्यौरा इस प्रकार है:
1966-1967: भगवत दयाल शर्मा (कांग्रेस)
1967-1968: राव बीरेंद्र सिंह (विशाल हरियाणा पार्टी)
1968-1975: बंसी लाल (कांग्रेस)
1975-1977: बनारसी दास गुप्ता (कांग्रेस)
1977-1979: देवी लाल (जनता पार्टी)
1979-1985: भजन लाल (कांग्रेस)
1985-1987: बंसी लाल (कांग्रेस)
1987-1991: देवी लाल, ओमप्रकाश चौटाला, बी.डी.गुप्ता और हुकुम सिंह (जनता दल)
1991-1996: भजन लाल (कांग्रेस)
1996-1999: बंसी लाल (हरियाणा विकास पार्टी और बीजेपी)
1999-2005: ओम प्रकाश चौटाला (इंडियन नेशनल लोकदल)
2005-2014: भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस)