पूर्व आम आदमी पार्टी नेता विनोद कुमार बिन्नी आज बीजेपी में शामिल होंगे . बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि बिन्नी रविवार 3 बजे पार्टी की सदस्यता लेंगे. खबर है कि बीजेपी बिन्नी को लक्ष्मीनगर से टिकट दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया से विनोद कुमार बिन्नी की सीधी टक्कर होगी.
शनिवार शाम बिन्नी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद से ही अटकलें तेज हो गई थीं कि वह बीजेपी से जुड़ सकते हैं. रविवार को खुद बिन्नी ने इस बात की पुष्टि की है कि वो बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं.
इससे पहले बिन्नी ने कहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को पूर्व 'आप' नेता शाजिया इल्मी ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. उनसे पहले किरण बेदी भी बीजेपी में शामिल हुईं थीं.