scorecardresearch
 

सुषमा स्‍वराज को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं: करण सिंह

बीजेपी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान भले ही चुनाव से महीनों पहले कर चुकी हो, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भविष्यवाणी जारी है. भावी प्रधानमंत्री के रूप मे एक बार फिर से सुषमा स्वराज का नाम बताने वालों में नया नाम है दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह का.

Advertisement
X
कंवर सिंह
कंवर सिंह

बीजेपी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान भले ही चुनाव से महीनों पहले कर चुकी हो, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भविष्यवाणी जारी है. भावी प्रधानमंत्री के रूप मे एक बार फिर से सुषमा स्वराज का नाम बताने वालों में नया नाम है दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह का.

Advertisement

राजधानी के दिल्ली कैंट इलाके में सुषमा स्वराज लोकसभा चुनावों के लिए दिल्‍ली में पहली जनसभा कर रही थीं. मंच पर दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक करण सिंह भी मौजूद थे. इस चुनावी रैली में पूर्व विधायक को यहां से पार्टी उम्‍मीदवार मीनाक्षी लेखी के बारे में बताकर लोगों से वोट देने की अपील करनी थी, लेकिन वे पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के गुणगान में जुट गए. और मौका देखकर दिल की बात भी कह डाली. उन्‍होंने कहा कि वे सुषमा को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.

मंच पर भाषण देने के बाद विधायक महोदय को ये अहसास भी हो गया कि लगता है जीभ फिसल गई. इसके बाद मंच से नीचे उतरे तो सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री बनाने का जिम्मा भाग्य पर डाल दिया और नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने लगे.

Advertisement

ये कोई पहला मौका नहीं है कि बीजेपी समर्थकों-नेताओं ने सुषमा को भविष्‍य का प्रधानमंत्री बताया हो. सुषमा को वैसे भी आडवाणी गुट का हिस्सा माना जाता है, जो मोदी के प्रति नापसंदगी जगजाहिर करता है.

Advertisement
Advertisement