scorecardresearch
 

रोड शो में ऑटोवाले ने केजरीवाल को मारा थप्पड़

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आज एक रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट राखी बिडलान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. तभी ये ऑटो ड्राइवर फूल माला लेकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा. इसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर तमाचा मार दिया.

Advertisement
X
रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर थप्पड़ मारा
रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर थप्पड़ मारा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आज एक रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट राखी बिडलान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. तभी ये ऑटो ड्राइवर फूल माला लेकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा. इसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर तमाचा मार दिया.

Advertisement

मौके पर मौजूद AAP समर्थकों ने तुरंत थप्पड़ मारने वाले की धुनाई कर दी. इस दौरान केजरीवाल उसे पिटाई से बचाने की कोशिश करते रहे. खुद पर हमले से दुखी केजरीवाल कुछ देर बाद महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंच गए और समर्थकों संग वहां बैठ गए. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने समर्थकों से भी राजघाट पहुंचने की अपील की. थप्पड़ के बाद केजरीवाल के चेहरे पर सूजन आ गई है. थप्पड़ मारने का नाम लाली बताया जा रहा है. वह अमन विहार इलाके का रहने वाला है.

आखिर मुझपर ही हमले क्यों?
राजघाट से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चाहे कितने भी हमले हो जाएं वह सुरक्षा नहीं लेने वाले. उन्होंने अपने ऊपर बार-बार हो रहे हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है शायद मैंने विरोधियों की सेटिंग बिगाड़ दी इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है. हमारी सरकार तो सिर्फ दिल्ली में थी तो फिर हरियाणा और बनारस में हमले क्यों हुए? पुलिस चाहे तो वह इन हमलों की जांच कर सकती है पर वह चाहती ही नहीं है.

Advertisement

घटना से दुखी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि मुझ पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं. इसका मास्टरमाइंड कौन है. वे क्या चाहते है?'

 

 

घटना से केजरीवाल सकते में आ गए और उनके समर्थक और पुलिसकर्मी हरकत में. भीड़ ने मौके पर ही ऑटो ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. फिर पुलिस उसे नजदीकी थाने ले गई. पिटाई से ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया. अभी तक हमले की वजह पता नहीं चली है.

 

आम आदमी पार्टी ने मोदी पर मढ़ी तोहमत
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और चांदनी चौक लोकसभा के कैंडिडेट आशुतोष ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि एके49 जैसे जुमले इस्तेमाल कर नफरत फैलाई जा रही है. कभी वाराणसी तो कभी दिल्ली में हमले करवाए जा रहे हैं. आशुतोष ने कहा कि खास तरह की राजनीति की जा रही है, जिसमें मोदी की आलोचना को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है.

सिब्बल ने कहा, केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया
उधर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने थप्पड़ पर रस्मी अफसोस जताकर केजरीवाल पर चुटकी ली. चांदनी चौक से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री सिब्बल बोले कि नहीं ये थप्पड़ मारना तो गलत है. मगर इतना जरूर है कि केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया और काम छोड़कर भाग गए. रोज वक्तव्य बदलते रहते हैं , कभी कहते हैं कि बीजेपी नंबर वन एनीमी है. मगर इनके कुमार विश्वास कहते हैं कि मैंने पिछली बार बीजेपी को वोट दिया था और आरएसएस बहुत संगठित संस्थान है. अभी इन्होंने कहा कि अगर गैस प्राइज कम कर दें तो हम बीजेपी को सपोर्ट करेंगे.

Advertisement
Advertisement