दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आज एक रोड शो के दौरान ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट राखी बिडलान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. तभी ये ऑटो ड्राइवर फूल माला लेकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा. इसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर तमाचा मार दिया.
मौके पर मौजूद AAP समर्थकों ने तुरंत थप्पड़ मारने वाले की धुनाई कर दी. इस दौरान केजरीवाल उसे पिटाई से बचाने की कोशिश करते रहे. खुद पर हमले से दुखी केजरीवाल कुछ देर बाद महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंच गए और समर्थकों संग वहां बैठ गए. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने समर्थकों से भी राजघाट पहुंचने की अपील की. थप्पड़ के बाद केजरीवाल के चेहरे पर सूजन आ गई है. थप्पड़ मारने का नाम लाली बताया जा रहा है. वह अमन विहार इलाके का रहने वाला है.
आखिर मुझपर ही हमले क्यों?
राजघाट से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चाहे कितने भी हमले हो जाएं वह सुरक्षा नहीं लेने वाले. उन्होंने अपने ऊपर बार-बार हो रहे हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है शायद मैंने विरोधियों की सेटिंग बिगाड़ दी इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है. हमारी सरकार तो सिर्फ दिल्ली में थी तो फिर हरियाणा और बनारस में हमले क्यों हुए? पुलिस चाहे तो वह इन हमलों की जांच कर सकती है पर वह चाहती ही नहीं है.
घटना से दुखी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि मुझ पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं. इसका मास्टरमाइंड कौन है. वे क्या चाहते है?'
I am just thinking - why am i being repeatedly attacked? Who r the masterminds? What do they want? What do they achieve?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2014
.......but will that solve the problems?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2014
घटना से केजरीवाल सकते में आ गए और उनके समर्थक और पुलिसकर्मी हरकत में. भीड़ ने मौके पर ही ऑटो ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. फिर पुलिस उसे नजदीकी थाने ले गई. पिटाई से ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया. अभी तक हमले की वजह पता नहीं चली है.
Sachai ki dagar badi kathin hai. Par last mein jeet to sachai ki hoti hai.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2014
आम आदमी पार्टी ने मोदी पर मढ़ी तोहमत
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और चांदनी चौक लोकसभा के कैंडिडेट आशुतोष ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि एके49 जैसे जुमले इस्तेमाल कर नफरत फैलाई जा रही है. कभी वाराणसी तो कभी दिल्ली में हमले करवाए जा रहे हैं. आशुतोष ने कहा कि खास तरह की राजनीति की जा रही है, जिसमें मोदी की आलोचना को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है.
सिब्बल ने कहा, केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया
उधर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने थप्पड़ पर रस्मी अफसोस जताकर केजरीवाल पर चुटकी ली. चांदनी चौक से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री सिब्बल बोले कि नहीं ये थप्पड़ मारना तो गलत है. मगर इतना जरूर है कि केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया और काम छोड़कर भाग गए. रोज वक्तव्य बदलते रहते हैं , कभी कहते हैं कि बीजेपी नंबर वन एनीमी है. मगर इनके कुमार विश्वास कहते हैं कि मैंने पिछली बार बीजेपी को वोट दिया था और आरएसएस बहुत संगठित संस्थान है. अभी इन्होंने कहा कि अगर गैस प्राइज कम कर दें तो हम बीजेपी को सपोर्ट करेंगे.