scorecardresearch
 

साबिर अली BJP में शामिल नकवी ने बताया था 'आतंकियों का दोस्त'

पूर्व जेडीयू नेता साबिर अली के बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ये वही साबिर अली हैं जो 2014 में जेडीयू से निकाले जाने के बाद बीजेपी में आए थे और अगले ही दिन बीजेपी से भी उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Advertisement
X
Sabir Ali with Naqvi
Sabir Ali with Naqvi

पूर्व जेडीयू नेता साबिर अली के बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ये वही साबिर अली हैं जो 2014 में जेडीयू से निकाले जाने के बाद बीजेपी में आए थे और अगले ही दिन बीजेपी से भी उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने उन्हें शामिल किया है. वह जेडीयू के अहम मुस्लिम चेहरों में रहे हैं.

2014 में जब साबिर अली बीजेपी में शामिल हुए थे तो वरिष्ठ बीजेपी नेता और अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसका कड़ा विरोध किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि अब दाऊद भी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकता है. नकवी ने ट्वीट करके साबिर अली पर आतंकियों का दोस्त होने का आरोप लगाया था.

जेडीयू के अहम मुस्लिम चेहरे साबिर अली तब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे, जब चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी थी. इसके बाद जेडीयू ने न सिर्फ शिवहर से उनका चुनावी टिकट काट दिया, बल्कि उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था.

Advertisement

नकवी ने कहा था आतंकियों का दोस्त
इसके बाद ही वह बीजेपी में शामिल हुए और मुख्तार अब्बास नकवी से विवादों और तमाम कयासों के बीच अगले दिन ही उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. विवाद बढ़ने पर मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने साबिर अली के बारे में किया गया अपना ट्वीट तो हटा लिया था, लेकिन फिर भी वे अपने बयान पर कायम थे. उन्‍होंने कहा था कि मैंने साबिर अली के बारे में जो कुछ कहा, अब भी उस पर कायम हूं, मैं अब भी कह रहा हूं कि उन्‍हें पार्टी ने निकाल देना चाहिए. उन्‍होंने कहा मैंने अपना ट्वीट इसलिए हटाया क्‍योंकि इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम था. मैंने बाद में विचार किया कि मुझे दाऊद के नाम का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए था.

इसके बाद साबिर अली ने नकवी के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों नेताओं में सुलह हो गई और साबिर ने केस वापस ले लिया.

 

Advertisement
Advertisement