scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा, हवाला के जरिए बिहार चुनाव के लिए भेजे जा रहे हैं करोड़ाें रुपये

इंडिया टुडे टेलिविजन के स्टिंग ऑपरेशन में उन हवाला डीलर का खुलासा हो गया है जो बिहार में विधानसभा चुनाव के माहौल में पैसे भेज रहे हैं. वहां इन पैसों को सांसदों में बांटा जा रहा है. डीलर ने ये भी खुलासा किया बिहार में देश के हर हिस्से से किस्तों में पैसा भेजा जा रहा है.

Advertisement
X
हवाला डीलर
हवाला डीलर

इंडिया टुडे टेलिविजन के स्टिंग ऑपरेशन में उन हवाला डीलर का खुलासा हो गया है जो बिहार में विधानसभा चुनाव के माहौल में पैसे भेज रहे हैं. वहां इन पैसों को सांसदों में बांटा जा रहा है. डीलर ने ये भी खुलासा किया बिहार में देश के हर हिस्से से किस्तों में पैसा भेजा जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली के चांदनी चौक और लाजपत नगर इलाकों से हवाला का करोड़ों रुपया निकाला जा रहा है. बड़े पैमाने पर काला धन राजधानी दिल्ली से बिहार के अलग अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है. इस पैसे का इस्तेमाल उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं.

इंडिया टुडे टेलिविजन के कैमरे पर कई ऐसे लोग सामने आए जो ये धंधा अपनी दुकानों में बैठकर कर रहे हैं. इनमें एक गुप्ता नाम का शख्स भी सामने आया. जो दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में कारोबार चलाता है. गुप्ता ने ये दावा किया कि करोड़ों रुपयों का बंदोबस्त करना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. उसने ये भी कबूल किया कि ये पैसा देश के किसी भी भाग में भेजा जा सकता है.

गुप्ता ने कहा कि 'हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. हमारा काम है पैसा पहुंचाना और जब पैसा पहुंच गया उसके बाद हम आपको नहीं जानते. बस हमारा नाम बीच में नहीं आना चाहिए.' उसने ये भी बताया कि 'उम्मीदावारों की खरीद फरोख्त के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पैसे को पहुंचाने के लिए हम अच्छा पैसा चार्ज कर रहे हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement