बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज तक को बेहद खास इंटरव्यू दिया है, जिसमें पहली बार उन्होंने हर मसले पर पूरी तरह खुलकर बात की. आज तक पर यह इंटरव्यू शनिवार रात 08.58 बजे दिखाया जाएगा.
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. सियासत में पल-पल गरमाहट बढ़ती जा रही है. कई वजहों से पूरे देश की निगाहें इस वक्त नरेंद्र मोदी पर ही टिकी हुई हैं. लोग जानना चाहते हैं कि मोदी किस मसले पर क्या राय रखते हैं और अपने सियासी विरोधियों को क्या कहकर पटखनी देते हैं. ऐसे में मोदी का इंटरव्यू बेहद खास हो जाता है.
नरेंद्र मोदी ने आज तक से क्या कहा, इसकी एक झलक यहां पेश की जा रही है:
--जासूसी कांड को लेकर जांच कमिटी के गठन पर नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को जो करना है, वो करे'.
--क्या मोदी चुनाव आयोग से माफी मांगेंगे? मोदी ने कहा, 'अभी माफी मांगने का वक्त नहीं'.
--मोदी का मानना है, 'ई-गर्वनेंस के जरिए भ्रष्टाचार कम होगा.'
--वाड्रा के सवाल पर मोदी ने कहा, 'मोदी कानून के ऊपर नहीं है, चाहे वह देश का प्रधानमंत्री ही क्यों न बन जाए.'
--वाराणसी में मिल रही चुनौती पर मोदी ने कहा कि यह चुनाव उनके लिए आसान नहीं है.
--आडवाणी से रिश्ते के सवाल पर मोदी ने कहा, 'ऑल इज वेल...'