scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश का साथ लेना मजबूरी नहीं, जरूरी था

बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग भी जारी है. शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी और सहयोगी पार्टियों को निशाने पर लिया.

Advertisement
X
बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी (फाइल फोटो)
बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग भी जारी है. शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी और सहयोगी पार्टियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी पहले नीतीश कुमार की तारीफें करती नहीं थकती थी, आज वही उनके खिलाफ बोल रही है.

'आज तक' से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है वही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.' उन्होंने कहा कि यह सही है कि हम नीतीश की कड़ी आलोचना करते थे और वह भी हमारी करते थे, लेकिन बीजेपी भी तो उनकी तारीफ करती थी और आज उनके खिलाफ है.

'नीतीश का साथ लेना मजबूरी नहीं'
राबड़ी देवी ने कहा, 'नीतीश का साथ लेना मजबूरी नहीं थी बल्कि मंडलराज के लिए साथ जरूरी था. हमारी सरकार ने अच्छा काम किया था. नीतीश ने भी अच्छा काम किया. अब हमने ऐलान कर दिया तो नीतीश ही सीएम होंगे.'

'कांग्रेस ने धोखा दिया इसका मलाल है'
कांग्रेस और राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल पर राबड़ी ने कहा, 'हमें सभी ने धोखा दिया. कंग्रेस ने भी. इस बात का मलाल है कि जब कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए था तब उन्होंने नहीं दिया लेकिन अब हम साथ हैं.' उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को सिर्फ अगड़ी जाति के लोगों ने बदनाम किया जिन्हें गरीब और पिछड़े मंजूर नहीं थे. वंशवाद की बात बेकार है सभी पार्टियों में वंशवाद है लेकिन हम लोग पिछड़े और कमजोर हैं तो अगड़ी जातियों के लोग बदनाम करने पर तुले हैं.

'दोनों बेटे लड़ेंगे चुनाव'
बेटे के चुनाव लड़ने सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटे चुनाव लड़ेंगे. कौन पद किसको मिलेगा ये बाद में तय होगा. डिप्टी सीएम पर फैसला चुनाव के बाद होगा. लालू यादव ने बहुत काम किया है वो चाहे मुख्यमंत्री रहे या फिर रेल मंत्री लेकिन कुछ लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची.

Advertisement
Advertisement