पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार दोबारा बन सकती है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि राज्य में ममता बनर्जी धमाकेदार वापसी करेंगी. टीएमसी को इस बार यहां 51 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
ममता बनर्जी ने यहां अकेले चुनाव लड़ा जबकि बीजेपी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को तीन सीटें दीं. कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन किया.
ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े:
- तृणमूल को 233-253 सीटें, 51 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
- लेफ्ट 38-51 सीटें, 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
- बीजेपी को 1-5 सीटें, 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
- अन्य 2-5 सीटें 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
- पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें.