बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से जीतने वाले हैं. वहीं, अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जीत की हैट्रिक लगाएंगे. काशी सीट पर AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर रहेंगे. कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय तीसरा स्थान हासिल कर पाएंगे. यह दावा किया गया है एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में.
बेहतरीन कैंपेन के बावजूद अमेठी में AAP उम्मीदवार कुमार विश्वास तीसरा स्थान ही हासिल कर पाएंगे. बीजेपी की स्मृति ईरानी के दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है.
अन्य हाईप्रोफाइल सीटों में आजमगढ़ में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को कड़ी चुनौती मिल रही है. एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि वह इस सीट से चुनाव हार सकते हैं.
कुछ ऐसा ही हाल, बीजेपी नेता अरुण जेटली का है. उन्हें अमृतसर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह से कड़ी चुनौती मिली है. जेटली के हारने की संभावना है.
पोस्ट पोल सर्वे का दावा है कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती और राबड़ी देवी पर अपनी-अपनी सीटों से हारने का खतरा है.
इस सर्वे में कहा गया है कि आरएलडी चीफ चौधरी अजीत सिंह, नंदन नीलेकणी, मेधा पाटेकर की हार तय है. लखनऊ से राजनाथ सिंह और कानपुर से बीजेपी मुरली मनोहर जोशी का अपनी-अपनी सीट से जीतना तय है.
दिल्ली की चांदनी चौक सीट बीजेपी के खाते में जाते दिख रही है. यह सीट डॉ. हर्षवर्धन जीतेंगे. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आशुतोष और कांग्रेस कपिल सिब्बल, क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहेंगे.
हाईप्रोफाइल सीटों का एग्जिट पोल
1. मथुरा- बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी जीत सकती हैं.
2. आजमगढ़- मुलायम सिंह यादव को बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है. मुलायम को मामुली बढ़त हासिल है.
3. अमृतसर- कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरुण जेटली के बीच कड़ी टक्कर. सिंह को मामूली बढ़त हासिल.
4. चांदनी चौक- कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल की हार तय. यहां पर बीजेपी और आप उम्मीदवार के बीच है टक्कर.
5. नई दिल्ली- कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन हार सकते हैं. आप उम्मीदवार आशीष खेतान और बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के बीच है टक्कर.
6. मुंबई साउथ- कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा यह सीट हारेंगे. शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत फिलहाल रेस में आगे चल रहे हैं.
5. मुंबई नॉर्थ ईस्ट- आप उम्मीदवार मेधा पाटेकर चुनाव हार सकती हैं. फिलहाल बीजेपी उम्मीदवार किरीट सोमैया एनसीपी उम्मीदवार संजय दीना पटेल से आगे चल रहे हैं.
6. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल- कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त की जीत तय. बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन पीछे चल रही हैं.
7. छिंदवाड़ा- कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ की जीत हो सकती है. बीजेपी उम्मीदवार चौधरी चंद्रभान कुबेर सिंह पीछे चल रहे हैं.
8. विदिशा- कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह पर जीत दर्ज कर सकती हैं बीजेपी नेता सुषमा स्वराज.
9. नागपुर- बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी इस सीट से जीत सकते हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विलास बाबूराव मुत्तेवार पीछे चल रहे हैं.
10 बैंगलोर साउथ- कांग्रेस उम्मीदवार नंदन नीलकेणी चुनाव हार सकते हैं. बीजेपी नेता अनंत कुमार आगे चल रहे हैं.
11 शिमोगा- बीजेपी उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा जीत सकते हैं चुनाव. जेडीएस के गीता शिवराज कुमार पीछे चल रहे हैं.
12 शिवगंगा- वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार कार्तिक चिदंबरम ये सीट हार सकते हैं. एआईएडीएमके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
13 वाराणसी- बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जीत सकते हैं चुनाव. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के दूसरे स्थान पर रहने की संभावना.
14 अमेठी- राहुल गांधी के जीतने की संभावना. बीजेपी की स्मृति ईरानी दूसरे स्थान पर रहेंगी. वहीं, AAP उम्मीदवार कुमार विश्वास तीसरे स्थान पर रह सकते हैं.