scorecardresearch
 

EXIT POLL: पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका, हो सकती है DMK की वापसी

यहां ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (AINRC) सत्ता में थी. इस बार डीएमके की वापसी के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पुडुचेरी और तमिलनाडु के आंकड़ों में ज्यादातर समानता देखी जाती है. पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका लगता दिख रहा है. 'इंडिया टुडे' और Axis my india के एग्जिट पोल के मुताबिक, AIDMK को 1 से चार सीटें मिलती दिख रही हैं.

यहां ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (AINRC) सत्ता में थी. इस बार डीएमके की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को हुई वोटिंग में यहां 80.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
- एआईएनआरसी को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान.
- एडीएमके को 1 से 4 सीटें मिलने के आसार.
- डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिल सकती हैं.
- अन्य को 2 सीटें मुश्किल से दिख रही हैं.

Advertisement
Advertisement