केरल विधानसभा चुनावों में लेफ्ट डेमाक्रेटिक फ्रंट (LDF) को सफलता मिलती दिख रही है. 'इंडिया टुडे' और Axis my india के एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां 88 से 101 सीटें एलडीएफ के खाते में जा रही हैं, जबकि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को अधिकम तीन सीटें मिलने के आसार हैं. केरल में कुल 140 सीटें हैं.
एलडीएफ ने यहां 93 साल के वीएस अच्युतानंदन के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा संभाला है तो वहीं बीजेपी ने भारत धर्म जनसेना से गठबंधन किया.
ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
- यूडीएफ को 38 से 48 सीटें मिलने का अनुमान
- एलडीएफ को 88 से 101 सीटें मिलने का अनुमान
- बीजेपी + को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान
- अन्य 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान
केरल में वोट शेयर प्रोजेक्शन
- एलडीएफ को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
- यूडीएफ को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
- बीजेपी को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
- अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान