scorecardresearch
 

एग्जिट पोल करने वालों को मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार: कांग्रेस

चुनावी एग्जिट पोल में हार की भविष्यवाणी पर कांग्रेस बिफर गई है. पोल करवाने वालों पर तंज करते हुए पार्टी ने कहा है कि इतने छोटे नमूने से पूरे देश के नतीजे निकालने वालों को नोबेल पर पुरस्कार मिलना चाहिए.

Advertisement
X
Abhishek Manu Singhvi
Abhishek Manu Singhvi

चुनावी एग्जिट पोल में हार की भविष्यवाणी पर कांग्रेस बिफर गई है. पोल करवाने वालों पर तंज करते हुए पार्टी ने कहा है कि इतने छोटे नमूने से पूरे देश के नतीजे निकालने वालों को नोबेल पर पुरस्कार मिलना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'अलग-अलग आकार के नमूनों पर एग्जिट या ओपिनियन पोल करके भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के मूल तत्व को समझने की कोशिश करने और उसे समझने वाले लोगों को भारत जैसे विविधता वाले देश में इस काम को करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि वह इसलिए इस पुरस्कार की बात कर रहे हैं क्योंकि सर्वेक्षण करने वाले ये लोग 10, 20, 50 या 90 हजार या एक लाख लोगों के नमूने के आकार से एक अरब से ज्यादा लोगों के दिल और दिमाग को समझ रहे है. और ऐसा भी भारत जैसे विविधता पूर्ण देश में किया जा रहा है.

सिंघवी ने कहा कि 2004 और 2009 के आम चुनावों में इस तरह के एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे. उन्होंने इस तरह के सर्वेक्षणों पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास से सबक नहीं सीखने वाले लोग इस काम को दोहराने के लिए निंदा के पात्र हैं और ऐसा ही सर्वेक्षण करने वालों पर लागू होता है. सिंघवी ने इससे पहले कहा कि कांग्रेस को मर्यादा के दायरे में किए गए अपने प्रचार को लेकर गर्व और खुशी है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमने सख्ती से और कड़ाई से लड़ाई लड़ी लेकिन हमेशा निष्पक्षता के साथ. हमने मर्यादा के बाहर जाकर कभी हमला नहीं किया और हम मानते हैं कि हमने बहुत मजबूत और संयमित प्रचार अभियान चलाया.'

Advertisement
Advertisement