बीजेपी के प्रधानमंत्री इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि अति आत्मविश्वास ने भाजपा को पिछला लोकसभा चुनाव हराया था.
आडवाणी का कहना है कि 2004 का चुनाव बीजेपी इसलिए हारी क्योंकि पार्टी को जीत का जरूरत से ज्यादा यकीन था. आडवाणी ने दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कन्याकुमारी जिले से की. अपने चुनावी भाषण में आडवाणी ने कांग्रेस सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.
उन्होंने इस बात के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया कि वो श्रीलंका में तमिलों के हालात को लेकर बेहद गैरजिम्मेदार है. राजनीति के मौजूदा दौर के बारे में आडवाणी का कहना था कि अब तीसरे मोर्चे का विकल्प नहीं बचा है.