scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव में फेसबुक लाइक की होड़, विजय गोयल हर लाइक के दे रहे हैं 5 से 12 रुपये

दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रचार के लिए इस बार फेसबुक का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है. नेताओं में ज्यादा से ज्यादा फेसबुक लाइक्स हासिल करने की होड़ लगी है. यहां तक कि कुछ नेता तो फेसबुक लाइक्स की रेस जीतने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी परहेज नहीं कर रहे.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रचार के लिए इस बार फेसबुक का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है. नेताओं में ज्यादा से ज्यादा फेसबुक लाइक्स हासिल करने की होड़ लगी है. यहां तक कि कुछ नेता तो फेसबुक लाइक्स की रेस जीतने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी परहेज नहीं कर रहे.

Advertisement

दिल्ली की राजनीति में इन दिनों फेसबुक वॉर चल रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर केजरीवाल 6.5 लाख लाइक के साथ पहले नंबर पर हैं तो विजय गोयल भी तेज रफ्तार से आगे बढ रहे हैं. करीब 4 लाख 80 हजार लाइक के साथ विजय गोयल केजरीवाल को चुनौती तो दे रहे हैं लेकिन इस रेस को जीतने के लिए विजय गोयल को खासी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. विजय गोयल को फेसबुक का हर लाइक 5 से 12 रुपये में पड़ रहा है.

लाखों खर्च कर रहे हैं विजय गोयल
फेसबुक पर विजय गोयल की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता के पीछे लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक विजय गोयल फेसबुक पर लाइक हासिल करने के लिए अब तक कम से कम 20 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. लेकिन जब गोयल साहब से पूछा गया कि फेसबुक पर लाइक खरीदने की जरूरत क्यों पड़ी तो अपने खर्च पर जवाब देने की बजाय दूसरी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाने लगे.

Advertisement

लेकिन फेसबुक पर तो हर तरफ गोयल का ही पेड प्रचार नजर आ रहा है. सवाल यही है कि अगर नेता वाकई इतने नामी हैं तो फिर फेसबुक लाइक हासिल करने के लिए पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है.

Advertisement
Advertisement