scorecardresearch
 

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव: क्या फिर मिलेगा रंगासामी को मौका?

अप्रैल-मई में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी हैं. इन चुनावों में सबसे कम चर्चा पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की है.

Advertisement
X
एन. रंगासामी, सीएम
एन. रंगासामी, सीएम

Advertisement

अप्रैल-मई में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी हैं. इन चुनावों में सबसे कम चर्चा पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की है.

पुडुचेरी में 16 मई को वोटिंग होगी. यहां कुल 30 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. इस चुनाव के नतीजे 19 मई को आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में पुडुचेरी में ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इसके आलावा कांग्रेस को 7, एआईएडीएमके को 5, डीएमके को 2 और अन्य को 1 सीटे मिली थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की अकेली सीट के लिए AINRC ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था, जिसे कांग्रेस ने जीत लिया. AINRC की स्थापना 2011 में अभी के मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य एन. रंगासामी ने की थी. यहां कांग्रेस और एआईएनआरसी में सीधी टक्कर है. वहीं बीजेपी भी यहां अपना खाता खोलना चाहेगी.

Advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी का कहना है कि पुडुचेरी के लोग AINRC के कामों से खुश नहीं हैं.

यह केंद्र शासित प्रदेश भारत में तीसरा सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर्यटन और मत्स्य पालन दो प्राथमिक उद्योग हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement