scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव में फिल्म कलाकार से लेकर पैरालम्पिक खिलाड़ी मैदान में

दिल्ली की खिचड़ीपुर से पार्टी ने शुभा शर्मा को टिकट दिया है. शुभा सिनेमा कलाकार है. एड फिल्मों से लेकर ड्रामा तक और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुकी हैं.

Advertisement
X
पैरालम्पिक खिलाडी़
पैरालम्पिक खिलाडी़

Advertisement

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में उतर रही नई नवेली पार्टी स्वराज इंडिया ने अलग-अलग फील्ड में काम कर चुके लोगों को टिकट दिया है.

दिल्ली की खिचड़ीपुर से पार्टी ने शुभा शर्मा को टिकट दिया है. शुभा सिनेमा कलाकार है. एड फिल्मों से लेकर ड्रामा तक और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुकी हैं. अभी ये अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा. की प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

शुभा के मुताबिक पार्टी नई जरूर है, लेकिन आदर्श पुराने है, जनता वोट जरूर देगी. वहीं पूर्वी दिल्ली के बलबीर नगर में यहां स्वराज इंडिया पार्टी ने एक ऐसी महिला को टिकट दिया है जो किसी के लिए भी प्रेरणास्रोत हो सकती है. छोटे से कमरे में लगे ये मेडल अवार्ड ये बताने के लिए काफी है कि कैसे विकलांगता के बावजूद देश का नाम रोशन करने वाली महिला सुवर्णा का संघर्ष रहा है.

Advertisement

सुवर्णा पैरालम्पिक खिलाडी़ है. कई ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं. राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी सुवर्णा को बचपन में ही पोलियो हो गया था. सुवर्णा का कहना है कि वो चुनाव प्रचार पूरी तेजी से कर रही हैं. बहरहाल नई पार्टी के ये नए प्रयोग कितने सफल होंगे ये तो 26 अप्रैल को ही पता चलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement