scorecardresearch
 

नीतीश ने केजरीवाल को समर्थन की मंजूरी दी: केसी त्यागी

वाराणसी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के जेडीयू के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

वाराणसी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के जेडीयू के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने रविवार को दी. त्यागी ने कहा, 'नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है कि मैं वाराणसी जाकर केजरीवाल के लिए प्रचार करूं. उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण स्वयं वाराणसी जाने में असमर्थता जताई है.'

त्यागी ने कहा, 'मैं इसके लिए शरद यादव से पहले ही अनुमति ले चुका हूं. इसके बाद ही मैं मीडिया में इसकी घोषणा कर रहा हूं क्योंकि मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं.'

AAP नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने के सवाल पर जेडीयू में मतभेद उभर कर सामने आ गया था. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने त्यागी की घोषणा को नामंजूर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement