अगर आप दिल्ली के वोटर हैं और 7 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आपको अपने पोलिंग बूथ के बारे में पता नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं, मैप माई इंडिया है ना. कंपनी ने अपने ऐप और वेबसाइट www.mapmyindia.com पर पोलिंग बूथ लोकेटर सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से आप अपने पोलिंग बूथ की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं.
अपने पोलिंग बूथ की लोकेशन जानने के लिए आपको इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स (वोटर आईडी नंबर) डालनी होंगी. अगर आपको अपनी वोटर आईडी याद नहीं तो आप अपना और अपने पिता का नाम डालकर भी लोकेशन का पता कर सकते हैं. याद रखें कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाना मना होता है, इसीलिए मतदान के लिए जाने से पहले घर से ही पोलिंग बूथ की लोकेशन देख कर जाएं.
MapmyIndia की वेबसाइट या ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. एक और अच्छी बात ये है कि इसमें आपकी लोकेशन या घर से उस पोलिंग बूथ तक जाने का रूट भी मैप में दिखेगा, जिसे आप फॉलो करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो सकते हैं.