केंद्रीय मंत्री व गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. तीन दिन में उनके खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है.
जिला मजिस्ट्रेट विकास गोठवाल ने बताया कि जिले में गुरुवार रात पटेल नगर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए वर्मा ने मोदी के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
उन्होंने बताया कि वर्मा के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 504 और जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.