बिहार चुनाव में अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है.
बीफ पर दिए विवादित बयान को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बिहार के अरररिया कोर्ट में पिंटू यादव ने मंगलवार को यह मामला दर्ज कराया है. एक एफआईआर लालू के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी कह आचार संहिता तोड़ने पर भी दर्ज की गई है.
यह कहा था लालू ने
लालू यादव ने कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं. मांस खाने वाले को इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह गाय का है या बकरे का. हालांकि इसके बाद वह अपने बयान से पलट भी गए थे. उन्होंने कहा था कि मेरे मुंह में शैतान प्रवेश कर गया था और उसी ने ये बातें कहलवाई थीं.
पहले भी दर्ज हो चुकी FIR
लालू के खिलाफ चुनाव आयोग क आदेश के बाद बीते मंगलवार को भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी. आयोग ने प्रथम दृष्टया उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपी माना है. उन पर राघोपुर की रैली के दौरान खुलेआम जाति के आधार पर वोट मांगने का आरोप है.