scorecardresearch
 

भड़काऊ भाषण मामले में अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज

बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ संबंधी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: अमित शाह
फाइल फोटो: अमित शाह

बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ संबंधी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने रविवार को बताया कि बिजनौर जिला प्रशासन ने शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों से प्रभावित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाल में ही एक बैठक में कहा था कि यह चुनाव उस सरकार को मतदान के द्वारा बाहर करने का है जिसने उन लोगों को मुआवजे दिए जिन्होंने जाटों को मारा. यह बदले और इज्जत की रक्षा के लिए है. शाह का यह विवादास्पद बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रतिद्वंद्वी दल उस पर क्षेत्र में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.

मुजफ्फरनगर में पिछले साल सितम्बर में जाटों और मुसलमानों के बीच दंगे की आग भड़की थी. इसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गये थे तथा 50 हजार से अधिक बेघर हो गये थे.

Advertisement

शाह ने गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर दंगों के एक आरोपी सुरेश राणा के साथ जाकर गुर्जर, राजपूत और दलित नेताओं से मुलाकात की थी. शाह ने कथित तौर पर उनसे कहा था 'कोई व्यक्ति भोजन और नींद के बिना रह सकता है. वह भूखा और प्यासा भी रह सकता है लेकिन वह अपमानित होकर नहीं जी सकता. अपमान का बदला लेना होगा.'

Advertisement
Advertisement