लालू यादव के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत किशनगंज थाने में दर्ज हुई है. आरोप है कि उन्होंने किशनगंज में अपने भाषण के जरिए लोगों की भावनाएं भड़काने की कोशिश की.
वैसे लालू ने ये भी जता दिया कि वो पलटने में माहिर हैं. पहले उन्होंने वरुण गांधी की छाती पर रोलर चलवाने का दम दिखाया लेकिन जब सवालों से घिरे तो बोल दिया कि उन्होंने वरुण पर रोलर चलवाने की बात तो कही ही नहीं थी. वह तो बस सांप्रदायिक ताक़तों को चेतावनी दे रहे थे.