जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर आज फायरिंग होने से अफरातफरी मच गई. फायरिंग की इस वारदात में बीएसएफ के एक जवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि फायरिंग की ये वारदात सुबह की है. आरोपी जवान श्रीनगर में सीएम के आवास पर ही तैनात था जिसने 15 राउंड गोलियां चलाई. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल दबोच लिया और उसका हथियार जब्त कर लिया. घटना की असली वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि, बताया जा रहा है कि आरोपी जवान की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बीएसएफ जवान की घटना के बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है.
Not withstanding today's incident with the BSF jawan stationed at my residence in Srinagar today I have full confidence in my security team.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) November 17, 2014