यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 5 अप्रैल को महाराष्ट्र के विदर्भ में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. एक ही मंच से वह कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगी. 5 अप्रैल को नागपुर में सोनिया गांधी की रैली है. इस रैली में वह नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विलास मुतेम्मवार और रामटेक से प्रत्याशी मुकुल वासनिक के लिए एक साथ प्रचार रैली को संबोधित करेंगी. ये दोनों उम्मीदवार वर्तमान में भी कांग्रेस के सांसद हैं.
नागपुर के बाद सोनिया गांधी पास ही में भंडारा गोंदिया भी जाएंगी. इस लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि यहां सोनिया रैली को संबोधित करेंगी या नहीं, अब तक साफ नहीं हो पाया है. इतना तय है कि इलाके में उनके आने से चुनाव प्रचार को बल जरूर मिलेगा. ये रैली भंडारा के लखानी में हो सकती है.
इससे पहले पार्टी के उपाध्यक्ष भी महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चुके हैं. वर्धा सीट से सागर मेधे और गढ़चिरौली सीट से नामदेव उसेंदी के लिए राहुल गांधी ने रैली की है.