लोकसभा चुनाव का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है. यूपी की बागपत सीट से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह चुनाव जीत गए हैं. राजनीति ज्वाइन करने से पहले सत्यपाल सिंह मुंबई के पुलिस कमिश्नर थे.
बागपत सीट से आरएलडी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अजित सिंह भी चुनाव मैदान में थे. अजित सिंह इस सीट से छह बार सांसद चुने गए हैं.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से किनारा करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने विधायक गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी बनाकर 1998 की परिस्थितियां दोहराने का दांव खेला था लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया.
यूपी में उन्नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज चुनाव जीत गए हैं.
कर्नाटक से पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है. दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी के नलिन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया. नलिन इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.